शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: काहिरा , गुरुवार, 29 दिसंबर 2011 (00:00 IST)

तीन महीने के बाद मुबारक पर मुकदमा शुरू

तीन महीने के बाद मुबारक पर मुकदमा शुरू -
मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक पर हत्या के मामले में मुकदमा तीन महीने के अंतराल के बाद बुधवार से फिर शुरू हो गया।

अगर मुकदमे में 83 वर्षीय मुबारक को उनके खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के दौरान करीब 850 लोगों की हत्या को दोषी पाया गया तो उन्हें मौत की सजा भी मिल सकती है। फरवरी में मुबारक को सत्ता से हटाने के लिए हुए प्रदर्शन के दौरान इन लोगों की मौत हुई थी।

मुबारक फिलहाल हिरासत में हैं और काहिरा के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उन पर और उनके दो पुत्रों आला और जमाल पर भ्रष्टाचार का भी आरोप है। इन तीनों के अलावा पूर्व गृहमंत्री हबीब अल-अदली और छह सुरक्षा प्रमुखों के खिलाफ भी मुकदमा चल रहा है।

गृह मंत्रालय का कहना है कि सुनवाई के दौरान सुरक्षा के लिए करीब पांच हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। (भाषा)