शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. मनीष तिवारी बोले, नरेन्द्र मोदी की औकात पांच रुपए..!
Written By भाषा

मनीष तिवारी बोले, नरेन्द्र मोदी की औकात पांच रुपए..!

Narendra Modi | मनीष तिवारी बोले, नरेन्द्र मोदी की औकात पांच रुपए..!
FILE
नई दिल्ली। हैदराबाद में नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक सभाओं के लिए 5 रुपए प्रति टिकट शुल्क तय करने के भाजपा के कदम की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि इससे गुजरात के मुख्यमंत्री की ‘असली कीमत’ पता चलती है।

कांग्रेस नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है ‘बाबा प्रवचन का टिकट 100 से 100,000 रुपए। बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप होने के बावजूद सिनेमा का टिकट 200 से 500 रुपए और एक मुख्यमंत्री को सुनने के लिए टिकट 5 रुपए। बाजार ने दी है असली कीमत।’

भाजपा के दिग्गज पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा ‘भाजपा द्वारा लिया जा रहा 5 रुपए का शुल्क शायद मार्केट डिस्कवरी प्राइस हो। 1.2 अरब लोगों पर थोपे जा रहे इस शुल्क पर क्या बोला जाए। ....विशुद्ध फासीवाद।’

उल्लेखनीय है कि भाजपा की आंध्रप्रदेश इकाई ने मोदी की एक जनसभा में शामिल होने वाले लोगों से प्रति व्यक्ति पांच रुपए का पंजीयन शुल्क एकत्र करने का फैसला किया है। मोदी 11 अगस्त को यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आखिर होगा क्या इस राशि का... आगे पढ़ें...

FILE
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एन रामचंद्र राव कहा ‍‍कि अन्य पार्टियां अपनी जनसभाओं के लिए लोगों को लाती हैं। मामूली राशि एकत्र करने का विचार गंभीरता और प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने के लिए है। हम एकत्र राशि उत्तराखंड राहत के लिए देंगे। आभासी दुनिया में मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए यह पंजीयन ऑनलाइन भी कराया जा सकता है। पंजीयन प्रक्रिया हाल में शुरू हुई है और 10 अगस्त तक जारी रहेगी।

राव ने कहा कि मध्य हैदराबाद में स्थित लाल बहादुर स्टेडियम में सभा होगी और 18 से 40 साल आयु वर्ग के एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।